JDA patta vs registry

हम ने 7 साल पहले प्राइवेट टाउनशिप में एक प्लाट खरीदा था. इस प्लाट के नम्बर को JDA approved Plan में नहीं दिखाया गया है इसलिये JDA इस प्लाट का पट्टा नहीं दे रहा है और नहीं टाउन-प्लानर अपने प्लान को revise करा रहा है. इसके लिये हम उस पर दबाब भी नहीं बना सकते क्यों कि उसने allotment letter पर लिख रखा हैं की इस प्लाट का JDA पट्टा कन्फर्म नहीं हैं. इस प्लाट पर हमने मकान भी बनवा लिया है. अब टाउन-प्लान कहता है कि वह प्लाट की रजिस्ट्री करवाने के लिये तैयार है. क्या रजिस्ट्री करवाने के बाद इसका टाइटल हमारे नाम हो जायेगा.