Can all Gram Sabha land vacant

प्रार्थी के यहां मौजा बमरौली में गाटा संख्या 444 चक मार्ग के वगल में ग्राम सभा भूमि नवीनी परती पड़ी है उक्त भूमि में पूर्व में विपक्षी सोवरन सिंह पुत्र निनूराम नि० मुकुन्दी पुरा तह० बाह आगरा ने अवैध रूप से दीवार लगाकर अवैध कब्जा अतिक्रमण कर लिया था | जिसका प्रार्थी व अन्य लोगो द्वारा विरोध करने पर श्रीमान जी उपजिलाधिकारी के आदेशानुसार उक्त अवैध लगायी गई दीवार को तुड़वा दिया गया व अतिक्रमण हटवा दिया गया था | अबी उक्त विपक्षी सोवरन सिंह के परिजन चरन सिंह पुत्र सुनहरी लाल व हुकम सिंह, भूरे सिंह पुत्रगण महावीर नि0 मुकुन्दी पुरा म० बमरौली जो भूमाफिया लोग है उक्त लोगो ने खलियान की जगह में अवैध रूप से घूरे डाल कर अतिक्रमण व् कब्जा कर रहे है जिससे हम सभी लोगो को खलियान रखने के लिए कोई जगह नहीं है साथ ही साथ ग्राम सभा को अति परेशानी है जिसका प्रार्थी व ग्रामवासी घोर विरोध कर रहे किन्तु उक्त लोग नहीं मान रहे हैं | यह है कि जब प्रार्थी विरोध करता है तो उक्त लोग हरिजन (खटीक) जाति के होने के कारण नाजायज हरिजन एक्ट लगवाने व् जान से मारने की धमकी देते हैं | इसी रंजिश को मानते हुए उक्त विपक्षीगण अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा प्रार्थी के विरुध्द पूर्व में भी झूठी शिकायतें की हैं | प्रार्थी का घर ग्राम सभा की भूमि में बना हुआ है जबकि प्रार्थी गौड़ा करीव 60-70 साल पुराना बना हुआ है| उक्त अतिक्रमण कर्ताओं के मकान भी ग्रामसभा भूमि में बने हैं | श्रीमान उपजिलाधिकारी द्वारा प्रार्थी का बिना लीगल नोटिस के तीन दिन के अंदर (गौड़ा) घर तोड़ दिया | लेकिन उक्त विपक्षीगणों का भी गाटा संख्या 835 और 450 पर कब्जा है उन पर श्रीमान जी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई| और लगातार अनसुना किया जा रहा है| जिलाधिकारी से शिकायत पत्र मिलने के बाद भी भूमाफिया पर अभी तक बाह प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई| what can i do in this case. can all GS land vacant