About adverse possession

नमस्कार सर, 1)मै सोलापूर महाराष्ट्र से अर्जुन.हमारी पुष्टेणी खेती बिजापूर कर्नाटक मे 10 acre है.हम यह खेती हमारे बाप दादा से पिछले 50 साल से बिना किसी रोक ठोक से कर रहे हैं. लेकीन समस्या ये है की खेती के 7/12 मे हमारे दादा के भाई के बच्चे का भी नाम है. उसी के आधार पर इतने सालो बाद उन्होंने हम पर court मे civil suit file Kiya hai की उस खेती मे उनको भी हिस्सा चाहिये. तो इस संदर्भ मे क्या हम adverse possession का लाभ उठा सकते है. कृपया मार्गदर्शन किजीये. २) अभी इस साल उन्होने कुछ लोकल गुंडे भेजकर हमे खेती करने से रोक रहे है. हमने पुलिस से भी शिकायत की लेकीन PSI भी लोकल political दबाव मे उनका साथ देर रहे है. तो अब आगे क्या करे कृपया मार्गदर्शन किजीये.