Loan payment

मैं सरकारी जॉब कर रहा था लेकिन किसी कारणवश मुझे नौकरी से terminate कर दिया गया है। अभी मैं अपना पक्ष मजबूत कर रहा हु तथा फिर CAT के सामने अपना मामला ले कर जाऊंगा। इसी बीच मेरा व्येकिगत लोन और क्रेडिट कार्ड का बिल के लिए मुझे लीगल नोटिस आ गया है। अभी मेरे पास दोनो को भुगतान करने के लिए पैसे नहीं है क्योंकि terminate होने से पहले ही मेरा वेतन बन्द हो गया था तथा अब तो terminate हो गया हूं तो कोई पैसा भी नहीं मिला। अब मुझे समझ नही आ रहा है कि मैं क्या करू। क्योंकि बैंक वाला भी तंग कर रहा है। बैंक repersentative का कॉल आता है कि settlement कर लो लेकिन मेरे पास उतना भी पैसा नहीं है मैं सेटलमेंट कर पाऊं। अतः आपसे अनुरोध है कि अगर अभी भी कली legal उपाय है जिससे कि जब तक मेरा termination वाला केस सॉल्व ना हो जाये तबतक लोन ओर क्रेडिट कार्ड वाला payment होल्ड कर सकु।