NON Cremy layer releted

में महाराष्ट्र का मूल निवासी हु । मेरे पिताश्री रोजगार हेतु गुजरात में रहने आये थे और रोजगार हेतु यही स्थायी हुए । पश्चात मेरा जन्म मेरे मूल निवास महाराष्ट्रमे हुवा था और उसके बादसे तुरत में भी गुजरातमेही रहा हु और गुजरात में ही रह कर मेने मेरी पढ़ाई की और जनरल केंडीडेट केटेगरी में ही गुजरात स्टेट की सरकारी नौकरी में जॉइंट हुवा हु । फिलहाल में यहाँ गुजरात स्टेट गवर्मेन्ट में ही जॉब पर हु । उसके बाद मेरे संतानोका यही गुजरातमे जन्म हुवा और शुरू से यही पढ़ाई कर रहे है । कुछ वर्षो पूर्व मुझे माहीती प्राप्त हुई की मेरी ज्ञाती " कुणबी पाटील" महाराष्ट्रमे OBC केटेगरी में समाविष्ट है । उसी जानकारी के आधार पर मेने मेरे मूल निवासकी संलग्न तहसील कचहरी में मेरे बच्चो का OBC का ज्ञाती प्रमाणपपत्र बनवाने हेतु मेरे दादाजी ,पिताजी और मेरे और मेरे संतानोंके जरूरी डॉक्युमेंट के साथ अर्जी देने पर मेरे बच्चो का OBC का ज्ञाती प्रमाणपपत्र सब डीवीझनल ऑफीसर द्वारा दिया गया है। उसके बाद उस प्रमाणपत्र के आधार पर यहा गुजरातमे मेरे बच्चो की स्कूल के जनरल रजिस्टरमें OBC की एंट्री करवाने के लिये अर्जी के साथ OBC का ज्ञाती प्रमाणपपत्र देने पर यहाँ स्कूलमे एंट्री करवा दी है । मेरा बड़ा बेटा इस वर्ष कक्षा १२ में है और जब १० वी कक्षा के बाद उसका स्कुल चेंज करवाया तो उसके ट्रांसफर सर्टीफीकेट में भी कास्ट के कॉलम में OBC केटेगरी दर्शाई गई थी लेकिन मेरे मनमे उनके भविष्य को लेकर कुछ प्रश्न है जिसके बारे में हमें कुछ लीगल इन्फर्मेशन नहीं मील रही है तो कृपया मुझे इस सम्बद्ध में जानकारी देने के महेरबानी करे । १) मेरे पुत्र के बारे में ऊपर बताई हुई माहीती के आधार पर OBC का ज्ञाती प्रमाणपपत्र जो मेने मूल निवासके क्षेत्र महाराष्ट्र से प्राप्त किया हे क्या वो लीगल तरह से सही है ? या मुझे गुजरातसे भी कोई प्रमाण पत्र निकलवाना पडेगा ? जो OBC का ज्ञाती प्रमाणपपत्र निकलवाया है उसकी स्कुल के अलावा कोई और जगह पर भी उसकी एंट्री करवानी पड़ेगी ? २) जन्मसे ही गुजरात में ही पढ़ाई करते होने की वजह से गुजरातसे ही मेरे बच्चे ने JEE की एक्झाम देने के लिये यही से आवेदन किया है और ऑनलाइन फॉर्म फीलअप के वक्त OBCNCL कैटेगरीमे आवेदन किया है और ऑनलाइन फॉर्म फीलअप के वक्त दी जानेवाली जानकारी के आधार पर NCBC की वेबसाइट पर चेक करने पर हमारी ज्ञाती महाराष्ट्र सेन्ट्रल ओबीसी लिस्ट में अनुक्रम नंबर ७० पर शामिल है लेकिन अभी तक मेने उसका OBCNCL सर्टीफीकेट बनवाया नहीं है तो मुझे यह OBCNCL सर्टीफीकेट कहा से बनवाना होगा मेरे मूल निवासके क्षेत्र से या दूसरी कोई ऑथोरिटीसे प्राप्त होगा ? ३) OBCNCL सर्टीफीकेट निकलवाने के लिये मुझे कहा आवेदन करना होगा और साथमे क्या डॉक्युमेंट देने होंगे ? ४) मेरी जानकारीमें अगर मुझे OBCNCL सर्टीफीकेट में नॉन क्रीमीलेयर का उल्लेख करवाना हेतु मुझे लास्ट तीन सालका आयका ब्योरा देना होगा और यह आय में फिलहाल गुजरात गवर्मेन्ट में क्लास 3 का कर्मचारी होने की वजह से यही से प्राप्त हो रही है और मुझे OBCNCL सर्टीफीकेट महाराष्ट्रसे निकलवाना होगा तो क्या मुझे इसके लिये नीचे दी गई प्रोसेस में से कोनसी प्रोसेस करनी होगी ? (अ) मेरे फिलहालके गुजरातके रेसीडेंटल एड्रेस के क्षेत्र की मामलतदारकी कचहरी से आय प्रमाणपत्र ( INCOM CIRTIFICAT) बनवाकर महाराष्ट्र की मेरे मूल निवास क्षेत्र की तहसील कचहरी में वह पेश करने पर मुझे OBCNCL सर्टीफीकेट मील सकता है ? या फिर (ब) में मेरी