498a

मेरी पत्नी द्वारा 498a के अन्तर्गत FIR की गई लेकिन हम दोनों में पुलिस थाने से बाहर समझौता हो गया लेकिन थाने में राजीनामा लिखित में नहीं दे पाये इसलिए पुलिस ने केस में charge sheet तैयार करके court में पेश कर दी उसके बाद मेरी पत्नी ने स्त्रीधन प्राप्त कर लिया यह लिखित में दे दिया पुलिस थाने में । इसके बाद कोर्ट में मेरी पत्नी ने बयान दिया कि मैनें यह case आवेश में आकर कर दिया था मेरे पति ने कोई दहेज की मांग और मार पीट कुछ नहीं किया तब कोर्ट नए मुझें सन्देह का लाभ देते हुए और केस को फर्ज़ी मान कर मुझें बरी कर दिया और केस खत्म कर दिया। क्या यह मेरे सरकारी नौकरी में बाधा उत्पन्न करेगा मुझे बताये ।