Contarctual worker in all over india 331 employees

सेवा में, दिनांक :- 03 अगस्त, 2018 १. माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार नई दिल्ली २. माननीय वित्त मंत्री, भारत सरकार नई दिल्ली विषय :- वित् मंत्रालय एव लोक वितीय प्रबंधन प्रणाली(PFMS) द्वारा 332 कर्मचारियों के उत्पीडन हेतु | उपरोक्त विषयान्तर्गत है की वित्त मंत्रालय द्वारा एक लोक वितीय प्रबंधन प्रणाली (PFMS) विभाग बनाया गया है इस मंत्रालय एव विभाग द्वारा कुछ पद बनाये गये है इन पदों के लिए मंत्रालय एव विभाग द्वारा संविदा पर Project Manager and Operational Manager कर्मचारियों को दिनांक 20 जुलाई, 2016 से नियमित आधार पर नियुक्त किया गया था और जो की आज भी कार्यरत है | पुरे भारत के सभी राज्यों एव मंत्रालयों में 332 कर्मचारी कार्यरत है लेकिन मंत्रालय एव विभाग द्वारा हमें हमारे भविष्य के बारे में ना बताकर अन्धकार में रखा हुआ है | १. भारत सरकार के श्रम एव रोजगार मंत्रालय द्वारा अधिसूचना संख्या DL No. 33004/99 dated 28 August, 2016 (संलग़न है )के अनुसार 24000/- प्रति माह न्यूनतम वेतन होना चाहिए जो की हम पर लागू नहीं हो रहा है हम लोगो को विगत 2 वर्षो से 14773/- प्रति माह दिया जा रहा है वो भी हमेशा समय पर नही मिलती है इतना कम वेतन हमारे जीवन व्यापन के लिए प्रयाप्त नही है और ना ही हमारी विगत 2 वर्षो से वेतन वृद्धि हुई है | जब हम वेतन एव भविष्य के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमें उचित जवाब ना मिलते हुए नौकरी से निकाल देने की धमकी देते है यहाँ हम २ साल से कार्यरत है और हमको विभाग के कार्य (PFMS) की पूरी जानकारी हो चुकी है अगर हमको अब मंत्रालय एव विभाग से हटा दिया जाएगा तो हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा | जो पद मंत्रालय एव विभाग द्वारा बनाये गये है तो हमको ध्यान में रखते हुए हमको प्राथमिकता दी जाए | २. हमे शनिवार एव रविवार एव राजपत्रित अवकाश के अलावा कोई छुट्टी जैसे आकस्मिक अवकाश नही दिया जाता | सभी राज्यों के कर्मचारियों कि सूची इस पत्र के साथ संलग़न है | अत: आपसे अनुरोध है कि हमारे भविष्य को ध्यान में रखते हुए हमें न्यूनतम मजदूरी के साथ समय पर वेतन एव नौकरी कि नियमितता के लिए कोई उचित कार्यवाही करने की कृपा करे | धन्यवाद प्राथी संतोष कुमार एव दिनकर कुमार ([deleted]) कोहिमा, नागालैंड