क्या तकसीम का दावा चैलेंज किया जा सकता है .

मेरे दादा जी की मृत्यु उपरान्त मेरे पिताजी उनकी तीन बहने व् मेरी दादी जी थी उसके पश्चात मेरी दादी जी की भी मृत्यु हो गई लकिन अब तक मेरे दादा जी की संपत्ति का बटवारा नहीं हुआ . सभी भाई आपसी भाईचारे के हिसाब से जमीन पर खेती करते रहे . इनमे से एक ने अपनी जम्में का कुछ हिस्सा रिलायंस को सेल कर दिया . बाकि भाइयो ने जमीन नहीं सेल की . इस जमीन में से रिलायंस ने बटवारा कर लिया और अपनी अलग खेवट व् खाता बनवा लिया . इसके बाद हमारे एक चाचा जी ने उस सारी जमीन में से अपना हिस्सा अलग करवा लिया (यानी तकसीम करवा ली ) और उसका भी अलग खेवट खतौनी बन गई . इसके पश्चात मेरे पिताजी व् अन्य तीन भाइयो ने भी तकसीम का दावा कर दिया इस प्रक्रिया के दौरान मेरे पिता जी की मृत्यु हो गई लकिन मुझे इसके बारे में कोई जानकारी न थी व् न ही मेरे चाचा ने बताया लकिन जमीन का बटवारां हो गया और इंतकाल भी जम गया लकिन वो सब की तो दो दो राश्ते लग गए लकिन मेरा केवल एक खेत /एकड़ में रिश्ता लगा व् जमीन भी सबसे पीछे लगा दी . इस प्रक्रिया को चार साल हो गए क्या अब इसको किसी भी तरिके से चैलेंज किया जा सकता है .