गांव की जमीन

हमारी गांव में 90 बीघा जमीन हैं जिसमे तीन हिस्सेदार हैं जिन तीन हिस्सेदारी में से हमारे चाचा ने अपनी थोड़ी जमीन पहले भी बेच रखी हैं परंतु इस 90 बीघा जमीन की अब खाता तकसीम नहीं हुई हैं और सड़क के नजदीक वाली जमीन चाचा जी बो रहे हैं और अब वे सड़क वाली जमीन बेचना चाह रहे हैं परंतु उस जमीन में हम सभी का भी नाम हैं तो क्या वे जमीन के उस प्रमुख हिस्से को बेच सकते हैं जिस पर सिर्फ उन्हें परिवार की और से bone ka अधिकार दिया हुआ हैं अब वे उसे बेचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं कृपया आप हम यह बताए कि हम क्या कर सकते हैं और क्या हो सकता हैं ?