पिता की सम्पत्ति में इकलौती पुत्री का हक कितना है?
मेरे पिता ने दो शादी की, मेरे पिता की पहली शादी से एक ही पुत्री हुई(मैं)। मेरी माता के देहांत के पश्चात मेरे पिता ने दूसरी शादी की, जिससे उन्हें कोई भी संतान प्राप्त नहीं हुई। अर्थात मैं अपने पिता की इकलौती पुत्री हूं। हाल ही मेरे पिता का देहांत हुआ है और मेरी सौतेली माता मुझे कोई भी हिस्सा देने को तैयार नहीं है। तो मैं जानना चाहती हूं मेरे पिता की संपूर्ण संपति में मेरा हिस्सा कितना होगा? एवं पिता की कृषि भूमि में मेरा कोई हक होगा या नहीं? मैं विवाहित हूं।