Request

सर,मैं दिल्ली के मंत्रालय में एक कर्मचारी के रूप में काम करता हूँ,मेरे पत्नी अपने बच्चे के साथ राजस्थान के कोटा शहर मैं रहती है,कोटा में उसका दो भाई भी रहता है,सर मेरे पैर में चोट लगने केकारण १५ दिनों के लिए कोटा आया हूँ,किसी कारण के वजह पत्नी से झगड़ा हो गया,इस पर उसकेभाई ने हमको मारा,और मैने उन पर पुलिस complain किया, तो आज उसने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर हमसे शपथ पत्र पर साइन करवायाहै,ताकि मैं कभी उनके ख़िलाफ़ कुच्छ न करूँ,सरकृपया हमें कुछ उपाय बताये ताकि मैं दिल्ली मैं आकार एक शपथ पत्र बनवाऊँ,और सारी जानकारी वर्णित करूँ,ताकि उनका शपथ पत्र किसी काम का ना हो,प्लीज़ help सर,मैं परेशान हूं और अगला सप्ताह मैं दिल्ली जॉब resume के लिये आऊँगा,विथ बेस्ट regards