वसीयत से प्राप्त संपत्ति पर कब्जा कैसे प्राप्त करें?

मेरे पिता के 3 फ्लैट थे, उनकी मृत्यु पिछले वर्ष 2022 में हो गई थी। उनकी दो संतानों में, मैं उनकी इकलौती पुत्री हूं और मेरे अलावा मेरा एक भाई था जिसकी मृत्यु दो वर्ष पहले 2020 में पिता की मृत्यु से एक वर्ष पूर्व हो चुकी है, मेरे भाई की एक विधवा और दो अवस्यस्क बच्चे हैं। मेरे पिता ने अपने 3 फ्लैट में से एक फ्लैट की रजिस्टर्ड वसीयत अपनी मृत्यु से 3 वर्ष पूर्व 2019 में मेरे पक्ष में की थी। अपनी मृत्यु से पूर्व उन्होंने उस फ्लैट में एक किरायेदार रखा था, जो उनकी मृत्यु के बाद मेरी भाभी को किराया दे रहा है क्योंकि वह मेरे पिता के साथ रहती थी। मैंने नगर निगम में उस फ्लैट पर अपना नाम चढवा लिया है। लेकिन नाम चढ़वाने के बाद भी वह किरायेदार मुझे किराया नहीं दे रहा है, इस बाबत उसे नोटिस भी दिया गया है लेकिन फिर भी वह किराया उसी को दे रहा है। साथ ही बाकी के बचे 2 फ्लैट निर्वासियत थे तो उनमें मेरे सहित मेरे भाभी और उनके दोनों बच्चों का नाम भी चढ़ गया है। वह दोनों फ्लैट भी किराए पर हैं और उसका किराया भी उसी को मिल रहा है। प्रश्न यह है की वसीयत वाले फ्लैट पर मुझे कब्जा कैसे मिलेगा?? दूसरा बाकी के फ्लैट में मेरे हिस्से का किराया कैसे मिलेगा।??