Ensestal Property Issue.

प्रॉपर्टी मेरे दादाजी ने गवर्नमेंट से खरीदी थी l उसके बाद दादाजी की मृत्यु के बाद प्रॉपर्टी दादी को आई और दादी की मृत्यु के बाद क्योंकि मेरे पिताजी इकलौती संतान थे इसलिए सीधे-सीधे प्रॉपर्टी उनको आ गई l मेरे पिताजी का बर्ताव शुरुआत से मेरे साथ अच्छा नहीं है और बड़े भाई और खासकर भाभी के बहकावे में आकर वह मुझे प्रॉपर्टी से बेदखल करना चाहते हैं l अब मैं अपने दादाजी के प्रॉपर्टी में हिस्सा चाहता हूं तो क्या मैं क्योंकि दादाजी की प्रॉपर्टी का बंटवारा नहीं हुआ सीधे-सीधे मेरे पिताजी को आ गई तो क्या मैं उस प्रॉपर्टी में अपना हक मांग सकता हूं पार्टीशन सूट फाइल कर सकता हूं या नहीं या इसके लिए मेरे बेटे को जो कि अभी 11 साल का है उसको पार्टीशन सूट फाइल करना होगा मुझे मेरे तत्कालीन वकील ने यह बताया कि इस प्रॉपर्टी में चौथी पीढ़ी का व्यक्ति ही पार्टीशन सूट फाइल कर सकता है अर्थात मैं तीसरी पीढ़ी का हूं इसलिए मैं पार्टीशन सूट फाइल नहीं कर सकता हूं कृपया इस पर उचित राय दें l आपका बहुत आभारी रहूंगा l धन्यवाद साकेत खन्ना