शादी से इनकार
मैं 10 वर्ष से physical रिलेशनशिप में हूं, मेरा पार्टनर मेरे कास्ट का नहीं है,
हमलोगों ने 8 साल मुश्किल से निकाले क्योंकि मेरे पार्टनर का व्यवहार मेरे लिए बार बार खराब होता था, और जब भी मैं अलग होने की कोशिश करती वो प्यार में मना के बहला फुसला कर अपने साथ रख लेता था और शादी का वादा करता था, 8 साल के बाद मुझे एक लड़का मिला उससे मेरी 6 महीने तक दोस्ती रही मैंने उसके साथ आगे बढ़ने की कोशिश की पर मेरा पार्टनर उसे और मुझे इमोशनल blackmail करके फिर से मुझे शादी का वादा करके अपने साथ रख लिया, उसके बाद 2 साल तक मैंने उसे शादी के लिए अपने घर मे बात करने की जिद की तब वह अपने घर पर बात किया और उसके घर वालो ने caste अलग होने के कारण शादी से मना कर दिया और इसका brain वाश कर दिया , अब मेरा पार्टनर भी मुझसे भागने की कोसिस कर रहा है, मेरे परिवार ने मेरा हमेशा साथ दिया शादी के लिए भी राजी हुए मेरे घर परिवार और दोस्तो सभी को मेरे पार्टनर के बारे में पता है पर मेरे पार्टनर ने कभी अपने घर वालो से दोस्तो से मुझे नही मिलाया था
मुझे उससे समझौता करना है मेरी बहुत बदनामी होगी मैं 10 साल से फिजिकल रिलेशनशिप में हूं और शादी नही होगी तो , मुझे बहुत फिकर हो गई है मैं मानसिक रूप से अब बीमार होती जा रही हु कोई काम कर नही पा रही हु बहुत परेशान हु। मेरे पार्टनर ने मुझे 2 साल पहले उस लड़के के साथ जाने भी नही दिया और अब खुद भी मुझसे भाग रहा है। उसके सारे messeges मेरे पास है जिसमे उसने वाद किया था कि वह मेरे अलावा किसी से शादी नई करेगा