पत्नी द्वारा पति को और उसके परिवार पर घरेलू हिंसा और मानसिक तौर पर प्रताड़ना करना

श्रीमान मेरा नाम mahaveer है, और में सेना में कार्यरत हूँ,,, मेरा विवाह 2 मई 2022 को हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुई, शादी के कुछ हफ़्तों बाद मेरी पत्नी कई अन्य लोगों के साथ फोन पर बात कर रही थी, और आपतिजनक अश्लील वीडियो फोटो वीडियो बना रही थी,और लगातार फोन पर बिजी चल रही थी,उसकी इन हरकतों को मेरे घर वालों ने पकड़ा तो वह घर वालों को दबंगई दिखा रही थी, जब माँ ने उसके हाथ से फोन छीना, तो उसमें से कई फोन नम्बर ब्लॉक और whatsapp chat मिले, उसमें से एक उसके प्रेमी का नम्बर था,उसके प्रेमी से जब मैंने बात किया, तो उसके प्रेमी ने कहा कि मेरा और उसका रिश्ता 4 सालों का है, और हम दोनों ने अनगिनत बार शरीरिक संबंध भी बना रखे थे,और उसने 2 बार बच्चे गिराने की दवाई भी खा रखी है उसके प्रेमी ने उसके साथ खीचें बहुत सारे आपतिजनक फोटो,मैसेंजर वीडियो कॉल की स्क्रीनशॉट whatsapp पर भेजे,इन सभी बातों का दावा कई बार उसने फोन पर बात करके किया), महोदय इन सब बातों की सूचना मैंने उसके माता पिता को दिया फल स्वरूप उसके घर वाले मुझे और मेरी बीमार विधवा माँ और दोनों छोटे भाईयों पर दहेज की, मानसिक प्रताड़ना और आत्महत्या करने की धमकी और कई अन्य एक्टो में फँसाने की लगातार धमकियाँ दी और हमारे पूरे परिवार के नम्बर भी ब्लॉक कर दिये, ताकि किसी से कोई भी संपर्क ना बने, मेरी पत्नी ने मुझे नौकरी से वापस बुलाने के लिए इंटरनेट से हाथ के कटे फटे चित्र crop करके मुझे भेजे, व हर बार मरने की धमकी दे कर मुझे घर बुलाया, जिसकी वजह से मुझे नौकरी करने में बहुत बहुत बहुत परेशानी हो रही है, महोदय जब में घर आया तो मैंने थाने में FIR दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया तो उन्होंने महिला counciling के लिए वो प्रार्थना पत्र भेज दिया, वहाँ मैडम जी ने उसके असंतुष्ट जवाब से पहली बार में ही तलाक के लिए लिख दिया, अब मेरी पत्नी ने न जाने क्या सोचा, उसने अपना फोन reset करके मुझे दे दिया और एक एफिडेबिट में कबूलनामा बना कर हमें दे दिया, फिर से वो पहले की जैसी वही धमकियाँ दे रही है, और बार बार अपने माँ बाप के भड़काने से मायके जाने की जिद कर रही है, ...... अब मुझे क्या करना चाहिए, मुझे कैसे न्याय मिलेगा, आप मेरा सही मार्गदर्शन कीजिये,,,,