Dual regular course at the same time

यहां मैं साक्ष्यों के साथ पूरा मैटर पोस्ट कर रहा हूं कृपा कर उचित सलाह दें🙏 एक महिला जिसने 2012 से 2015 तक पॉलिटेक्निक(डिप्लोमा) आवासीय छात्र के रूप में किया और साथ ही साथ 2012 से 2014 तक इंटरमीडिएट किया वो भी रेगुलर मोड में। उसने एक साथ दो रेगुलर कोर्स किया जिसकी टाइमिंग भी सेम थी अर्थात 9 बजे से 3 बजे तक। फिर पॉलिटेक्निक वाली डिग्री पर सरकारी नौकरी पा गई लेकिन ज्वाइनिंग नहीं लिया और ठीक उसी समय इंटर वाली डिग्री पर भी सरकारी नौकरी पा कर उसे ज्वाइन किया। यहां पर गौर करने वाली बात यह है की जब वह महिला 2012 से 2015 तक पॉलिटेक्निक की आवासीय छात्रा थी (मतलब कॉलेज के हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करने वाला) तो वह उसी समय इंटर की परीक्षा रेगुलर कैसे पास कर सकती है। वही महिला जिसने दोहरी डिग्री छिपाकर सरकारी नौकरी ली थी वह उस समय रेगुलर एमए भी कर रही थी। जिस दिन उसकी ज्वाइनिंग थी उसी दिन उसका यूनिवर्सिटी में 3rd सेमेस्टर का एग्जाम भी था। वह यूनिवर्सिटी एग्जाम भी देने आई और उसी दिन उसने अपने विभाग में ज्वाइनिंग भी कर लिया, वह उस दिन दोनो जगह मौजूद थी इसका रिकॉर्ड भी मौजूद है। और वह अगले तीन दिन एग्जाम देने यूनिवर्सिटी आती रही और उसकी हाजिरी उसके विभाग में भी लगती रही। उसने ना तो अपने डिपार्टमेंट में सूचित किया और न ही यूनिवर्सिटी में। इतना ही उसके पिता सरकारी सेवा में है और उनकी महीने की सैलरी 80000 रुपए है लेकिन फिर भी उसने अपने पिता को मजदूर दिखा कर 16500 रुपए महीने का गलत आय प्रमाण पत्र बनवाकर डिप्लोमा से लेकर एमए तक छात्रवृत्ति भी ली। उस महिला ने सरकार के साथ तीन –तीन बार फर्जीवाड़ा किया। मेरे पास अमुक महिला के खिलाफ अधिकतर साक्ष्य मौजूद हैं और कुछ के लिए आरटीआई फाइल किया हूं जो महीने भर में मिल जायेगा। इस महिला के खिलाफ कहां शिकायत की जाए..?? और अगर शिकायत की जाए तो क्या क्या कारवाई हो सकती है कृपया बताने का कष्ट करें।