अचल संपत्ति का कब्जा

हम दो भाई हैं , पिताजी बिना वसीयत किये गुजर गए , मैने व मेरे भाई ने आपसी सहमति से बंटवारा कर लिया मेरी भाभी (जोकी मेरे भाई की दूसरी पत्नी है ) जिनसे मेरे भाई का तलाक का मूकद्दमा जो की भैया ने फाइल किया है चल रहा है भईया ने अपना हिस्सा अपने बेटे ( पूर्व स्वर्गवासी पत्नी से) को गिफ्ट डीड कर दिया है , दूसरी पत्नी से भईया को कोई संतान नही है बेटे ने अपनी संपत्ति की पावर ऑफ अटॉर्नी मेरे नाम कर रखी है , भाभी ने कोर्ट मे गिफ्ट डीड को चलेंज कर रखा है व भतीजे की संपत्ति पर नाजायज कब्जा कर रखा है , भाई व भाभी मे तलाक का केस चल रहा है पिछले 16 dec 18 से दोनों भाई व भाभी अलग अलग रह रहे हैं भतीजा पढ़ाई के लिये ukrane मे है I मुझे संपाती का कब्जा केसे मिल सकता है मेरा वकील ईवएकूकेशन का केस करने से मन कर रहा है I बताएं मुझे क्या करना चाहिये