Is hindu succession act is applicable on ancestral agricultutre land in U. P.

Ghaziabad उत्तर प्रदेश में मेरे पिता की एक पैतृक क़ृषि भूमि है. मेरे पिता की म्रत्यु के बाद Revanue Record में जमीन मेरी माता तथा मेरे दो भाइयो के नाम दर्ज हो गयी. 1 माह पहले मेरी माता तथा भाइयो ने जमीन को रैपिड रेल विभाग को बेच दी. में अपने पिता की विवाहित पुत्री हूँ Plz निम्न प्रश्नों का उत्तर देने का कस्ट करें (1) हिन्दू succession act 2005 के section 6 के अनुसार पैतृक सम्पत्ति मै विवाहित पुत्री को अधिकार दिया गया है लेकिन U.P Revanue act के अनुसार पैतृक क़ृषि भूमि में विवाहित पुत्री को अधिकार नही है. क्या हिन्दू succession act क़ृषि भूमि पर लागु होता है या नही (2) allahabad high court एक मामले में judgment दे चुका है कि hindu succession act agriculture land पर applicable नहीं है क्योंकि agriculture land state का विषय है http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do