लीज पर ली गई ज़मीन की मिटटी उठवाने के लिए

मेरे पिताजी ने 40 साल पहले खेती के लिए ज़मीन पट्टे (लीज) पर 99 साल के लिए ली हुई है । आज वर्तमान में उस ज़मीन के आसपास के ज़मीन वालो ने अपनी ज़मीन की लगभग 8 फुट मिट्टी उठवा ली। जिस से हमे काफी परेशानी हो रही जैसें पानी देने में तो क्या हम इस ज़मीन की मिट्टी उठवा सकते है बिना किसी परेशानी कें क्योंकि उस ज़मीन का मालिकाना हक हमारा नहीं है। और अगर उठवा सकते है तो कैसे और मिट्टी की कीमत किसे मिलेगी