Claim from bride

मेरी शादी 2017आर्य समाज से हुई फिर उसको कोर्ट में रजिस्टर्ड करा लिया गया किन्तु लड़की पक्ष ने लड़की विदा नहीं की और कोर्ट में सर्टिफिकेट null n void की रिक्वेस्ट की गई जिसको फैमिली कोर्ट ने रिजेक्ट कर दिया कि उसको पॉवर नहीं है। फिर केस सिविल कोर्ट आया और तब से वही है । उसके बाद लड़की की दूसरी शादी कर ली । लड़की सरकारी जॉब में है। अब लड़की के विपक्ष में कौन कौन से केस फाइल किए जा सकते है ?? Maximun जो भी हो सकता है बताए? क्योंकि लड़की की वजह से में 3 साल से फसा हूं। कोर्ट और लॉयर के चक्कर लगा रहा हूं। और ओवर एज भी हो गया हूं।