Maintainanace charges

Dear Sir, मैंने एक flat कोटा राजस्थान में मार्च 2019 मे खरीदा था और साथ ही साथ registry भी करा लिया था लेकिन बिल्डर ने फ्लैट देने मे काफी late किया और finally वो Oct 2019 में फ्लैट दे दिया. साथ ही बिल्डर द्वारा मार्च 2019 मे newspaper मे published कर के wo 31st मार्च 2019 को possession दिखा दिया था. क्योंकि 31st मार्च तक उसे कम्प्लीट करना था according to Rera norm. Sir, अब मेरा सवाल यह है कि बिल्डिंग का अभी तक OC नहीं आया है और बिल्डर ने possession letter भी नहीं दिया है, लेकिन मैं flat मे Oct 2019 se रह रहा हूँ. Builder बार बार maintance demand कर रहा है.l builder को maintance लेने का right है क्या? साथ मे फ्लैट मे water seepage का बहुत problem है. बार बार बोलने पर भी वो नहीं ठीक करा रहा. मैं क्या करूं. कृप्या मार्गदर्शन करें! धन्यवाद Chandan kumar Kota Mail id :[deleted]