Inter Religion Marriage

मैं शादीशुदा हूँ । मेरी पत्नी औए एक 4 साल का बच्चा भी है । मेरी पत्नी के साथ सम्बन्ध शुरू से हीं काफी ख़राब है । 5 साल शादी के बावजूद भी हमलोग एकसाथ नहीं रह पा रहे हैं । मुझे एक सच्चे हमसफ़र की ज़रूरत है जो हर वक़्त मेरा साथ दे सके । इत्तेफ़ाक़ से एक मुस्लिम लड़की जो कि मेरी एकमात्र सबसे अच्छी दोस्त है, मेरा हमसफ़र बनना चाहती है । अब समस्या ये है कि पहली पत्नी मुझे तलाक़ नहीं देने को तैयार है । ऐसे में अगर मैं अपना धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम हो जाऊं और उस मुस्लिम लड़की के साथ निकाह करूँ, तो क्या कोई समस्या हो सकती है ? क्या मेरे सर्विस करियर पर कोई असर पड़ सकता है ? क्या पहली पत्नी न्यायिक तौर पर मेरे विरुद्ध कोई मुकदमा चला सकती है ?